अफगानिस्तान की क्रिकेट 14 जून से भारत के खिलाफ अपने टेस्ट कैंपेन की शुरूआत करने जा रही है। भारत के खिलाफ 14 से जून अफगानिस्तान एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।
उससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकजई टीम के स्पिनर्स के प्रदर्शन को लेकर काफी आश्वस्त नज़र आ रहे है। स्टैनिकजई ने इस दौरान अपने स्पिनर्स की तुलना भारतीय स्पिर्स से करते हुए उनको बेहतर बताया।
अफगानिस्तान के कप्तान ने उनके स्पिनर्स को भारतीय अनुभवी जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा से बेहतर बताया। स्टैनिकजई ने कहा दुनिया जानती है कि हमारे पास (राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नवी, शानदार स्पिन गेंदबाजी हैं।
आगे अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए स्टैनिकजई ने कहा, जो अफगानिस्तान में सबसे अच्छी बात हो रही है वो है युवा स्पिनर्स की फौज का सामने है। क्योंकि वह सब राशिद खान जैसा बनना चाहते हैं। उन सबकी वजह से हमारा स्पिन विभाग काफी मजबूत हो गया है। मेरे हिसाब से तो अफगानिस्तान की टीम में भारतीय टीम के स्पिनर्स से भी काफी अच्छे गेंदबाज हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मुकाबलो में राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में एक ओवर में लिए गए 3 विकेट भी शामिल है। आखिरी मुकाबले में राशिद ने चालाकी से गेंदबाजी करते हुए आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी।