16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए का करेगी निवेश

देश-विदेश

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने 1,10,000 करोड़ रुपए निवेश करने का फैसला लिया है. मुंबई के एक होटल में आयोजित पोस्ट एजीएम प्रेस कांफ्रेंस में बीपीसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डी राजकुमार ने इस बात का ऐलान किया. बताया जा रहा है ये निवेश रिफाइनिंग और मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने, पेटकेम क्षमता, अपस्ट्रीम फोर्सेस और गैस प्रसार बढ़ाने के लिए किया जाएगा.

इस प्रेस कांफ्रेंस में निदेशक (रिफाइनरीज) आर रामचंद्रन, निदेशक (मानव संसाधन) के पद्माकर, निदेशक (रिटेल) अरुण कुमार सिंह और निदेशक (वित्त) एन विजयगोपाल भी मौजूद रहे. चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गो-पेटकेम के तहत कोच्चि रिफाइनरी में 11,130 करोड़ रुपए का निवेश बीपीसीएल की प्रॉपिलीन डेरिवेटिव पेट्रोकेमिकल परियोजना पर होगा. इससे पॉलीपोल, प्रॉपिलीन ग्लायकोल और मोनो इथलीन ग्लायकोल उत्पादन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह परियोजना 2024 में पूरी होगी.

बीपीसीएल ने 2019 के फॉर्च्यून ग्लोबल के 500 लिस्ट में 275 वां स्थान हासिल किया है, जबकि बीते साल यह 314 वें स्थान पर था. चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार का कहना है कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन दिए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि बीपीसीएल ने सभी महाद्वीपों से क्रूड ऑयल प्राप्त किया है जो कि क्रूड ऑयल प्राप्त करने के इतिहास में पहली बार हुआ है.

चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजकुमार के मुताबिक बीपीसीएल पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने के लिए लगभग 21 हजार रिटेल आउटलेट्स खोलने जा रही है. उन्होंने कहा कि गो-जीडीपी से हरित पर्यावरण और गो-ग्रीन से इवी-चार्जिंग उपाय, अपशिष्ट से बायोगैस और सौर एवं वायु ऊर्जा से सीमित बिजली उत्पादन के लिए पहल की गई है. गो-डिजिटल पर भी काम हो रहा है. news Source आज तक

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More