देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत का उनकी 129वीं जयन्ती पर भावपूर्ण स्मरण किया है। पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान पन्त जी का योगदान इतिहास की धरोहर है और साइमन कमीशन के विरोध में उनके द्वारा किया गया प्रदर्शन एक ऐतिहासिक घटना है। उन्हांेने कुली बेगार तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए भी निर्णायक लड़ाई लड़ी और समाज से इन बुराईयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पंण्डित गोविन्द बल्लभ पंत द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री के रूप में की गई देश सेवा सराहनीय है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के समग्र विकास के लिये मजबूत आधार की नीव रखी। उन्होंने कहा कि पन्त जी ने सदैव इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास के लिए भी समर्पित रूप से कार्य किया।
7 comments