देहरादून: भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 128वीं जयन्ती के अवसर पर भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत समारोह समिति एंव सूचना विभाग के संयुक्त तत्वाधान में न्यू कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के के रूप में संबोधित करते हुए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत को हिमालय गौरव बताते हुए उनके जीवन दर्शन एवं सिद्धान्तों के अनुकरण पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि हमारी भावी पीढ़ी हमारे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सिद्धांतो से परिचित हो। युवा सही रास्ते पर चले, यह अभिभावको को भी देखना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा पं0 पंत की जयन्ती को गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय को सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत राज्य के विकास के जिस वीजन को लेकर चल रहे है, उससे निश्चित रूप से प्रदेश सर्वांगीण विकास की ओर आगे बढे़गा।
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि यह पं. गोविन्द बल्लभ पंत के व्यक्तित्व की महानता ही है कि अब तक देश में जिन 45 लोगों को भारत रत्न से नवाजा गया है, उनमें उनका सातवां स्थान है। पं0 पंत गांधी व नेहरू के निकट सहयोगी रहे। संसदीय कार्य प्रणाली, जमींदारी उन्मूलन, रिआर्गनाइजेशन व भूमिहिनों को भूमि उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं के वे संचालक रहें। देश के निर्माण में उनके योगदान का भुलाया नही जा सकता है।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा सरोजनी कैन्तुरा, कांग्रेस नेत्री रेणुका रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में समारोह समिति के अध्यक्ष गोपाल रावत, सचिव रितेश पंत, संयोजक संजीव पंत, गिरधर बम, अपर निदेशक सूचना डाॅ. अनिल चन्दोला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्य अभिलेखागार द्वारा गोविन्द बल्लभ पंत के जीवन दर्शन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।