देहरादून: बीजापुर हाउस से मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नवरात्रि के पावन अवसर पर भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पन्त समिति एवं सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति द्वारा आयोजित ’15 दिवसीय जनजागरण यात्रा’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत समिति, सर्वोदय शिल्पकार सेवा समिति के प्रदेश संयोजक गोपाल रावत ने बताया कि यह यात्रा देहरादून से रामनगर, सल्ट, भिक्यासैंण, भतरौजखान, रानीखेत, सोमेश्वर, बागेश्वर, कपकोट, थल, मुन्स्यारी, जौलजीवी, डीडीहाट, पिथौरागढ़, लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर, खटीमा, सितारगंज, किच्छा, पन्तनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, नैनीताल होते हुए 12 अक्टूबर, 2016 को भवाली स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत स्टेट भवाली में कार्यक्रम का समापन होगा।
इस अवसर पर विधायक हेमेश खर्कवाल, प्रो0 जीतराम, सर्वोदय शिल्पकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण थपोला, गिरधर सिंह बम आदि उपस्थित थे।