सिडनी में जारी निशानेबाज़ी के जूनियर वर्ल्डकप में भारतीय युवा निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में चौथा गोल्ड जीत लिया है। 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत की मुस्कान भनवाला ने गोल्ड जीता है। जबकि इसी इवेंट में भारतीय टीम ने गोल्ड और सिल्वर दोनों जीत लिया है। इस तरह गोल्डन गर्ल मनु भाकर ने इस प्रतियोगिता में चौथा गोल्ड भी अपने नाम कर लिया है।
भारतीय युवा निशानेबाज मुस्कान ने चीन की किन सिहांग और थाईलैंड की कन्याकोर्न को मात देते हुए गोल्ड पर कब्जा किया है। भनवाला पिछले साल सुह, जर्मनी में हुए जूनियर वर्ल्डकप में चौथे स्थान पर रही थीं। लेकिन इस बार उन्होंने गोल्ड जीतकर अपने सपने को साकार किया है।
भनवाला ने इस इवेंट में 5 हिट लगातार परफेक्ट करके चीन की अपनी प्रतिद्वंद्वी सिहांग पर 3 अंक की बढ़त बना लिया और यही पॉइंट उनके लिए निर्णायक साबित हुए।
फाइनल तक मुस्कान ने इस लीड को बरकरार रखते हुए 35 परफेक्ट हिट्स करके अपने नाम गोल्ड किया और चीन की सिहांग ने 34 हिट्स से सिल्वर पर कब्जा किया। भारत और चीन की इन जूनियर निशानेबाजों का ये पहला मेडल है।
भारत की दूसरी फाइनलिस्ट 16 वर्ष की मनु भाकर थीं, जो इस इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं, उन्होंने सिर्फ 18 परफेक्ट हिट्स किये। लेकिन टीम इवेंट में मनु भाकर, मुस्कान भनवाला और देवांशी राणा ने देश को स्वर्णिम सफलता हासिल की, जबकि टीम इवेंट का सिल्वर भी भारतीय बेटियों अरुणिमा गौड़, महिमा अग्रवाल और तनु रावल के नाम रहा। जबकि इसका कांस्य थाईलैंड की हिरूनफोएम, विरामोन और लक्सिगा ने जीता।