न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 बल्लेबाज बन गई हैं। आईसीसी ने शनिवार को इसकी घोषणा की। मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपने करियर का चौथा शतक लगाया था। इसके अलावा उन्होंने नाबाद 90 रन की पारी खेली थी जिसके दम पर भारत 2-1 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहा था।
Congratulations to @mandhana_smriti for becoming the number one ranked batter in ODI cricket!
FULL STORY ⬇️https://t.co/O4BcDMUC90 pic.twitter.com/AtCIrAQYwI
— ICC (@ICC) February 2, 2019
मुंबई की मंधाना अपने इस प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को जारी ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुंच गई हैं। वह अब वनडे रैंकिंग में आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और मेग लैनिंग से ऊपर पहुंच गई हैं जो क्रमश : दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सटर्थवेट 10 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं।
भारतीय कप्तान मिताली राज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 5वें पायदान पर हैं। मंधाना साल 2018 की शुरुआत से ही वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। साल 2018 से लेकर अब तक खेले गए 15 मैचों में वह दो शतक और आठ अर्धशतक लगा चुकी हैं।
मंधाना की जोड़ीदार जेमिमा रोड्रिग्स भी 64 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 61वें नंबर पर पहुंच गई हैं। पिछले साल मार्च में अपना पदार्पण करने वाली रोड्रिग्स ने अब तक सिर्फ सात वनडे खेले हैं। न्यूजीलैंड की कप्तान एमी सटर्थवेट ने भारत के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक बनाए और अब वह चौथे पायदान पर पहुंच गई हैं।
न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। हेमिल्टन में अर्ध शतक जड़ने वाली बेट्स अब छठे पायदान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और एकता बिष्ट के लिए अच्छी खबर है।
दीप्ति और पूनम पांच-पांच पायदान ऊपर उठकर क्रमश : 8वें और 9वें पायदान पर पहुंच गई हैं। पूनम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में छह विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दीप्ति ने चार विकेट अपने नाम किए थे। सीरीज में पांच विकेट लेने वाली एकता बिष्ट नौ पायदान ऊपर पहुंच गई हैं और अब वह 13वीं रैंकिंग पर हैं।
दूसरे वनडे में 23 रन देकर तीन विकेट लेने वाली अनुभवी तेज गेंदबाज बोलर झूलन गोस्वामी को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह चौथे पायदान पर हैं। महिला रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों में झूलन सबसे ऊपर हैं, जो टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
गेंदबाजी में झूलन से ऊपर जो तीन खिलाड़ी हैं उनमें पाकिस्तान की सना मीर, ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट और दक्षिण अफ्रीका मरीजेन कैप का नाम है।