भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में मेजाबन टीम को छह विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली।
निर्णायक मुकाबले में भारत ने 124 रनों के लक्ष्य को 12.3 ओवरों में महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रविंद्र कंबोज को मैन ऑफ द मैच चुना गया, उन्होंने मैच में कुल चार विकेट चटकाए।
सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली थी जबकि दूसरा मुकाबला श्रीलंका के नाम रहा। कोलंबो के मैदान में खेले गए अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19. 4 ओवरों में 123 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 12.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर 124 रन बना जीत हासिल कर ली और सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
श्रीलंका की ओर से गोदारा ने 55 एवं दिलनायका ने 13 रनों का योगदान दिया जबकि भारतीय कप्तान रविंद्र कंबोज ने 24 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके। भारत की ओर से बल्लेबाजी करने आए बलराज ने 47, टिक्का ने 33, गुलामदिन ने 18 और कैलाश ने 17 रन जोड़कर जीत में अपना योगदान दिया।