देहरादून: उत्तराखंड के सबसे युवा निशानेबाज शपथ भारद्वाज ने भारतीय सीनियर डबल ट्रैप टीम में जगह बनाकर नया इतिहास बनाया है। 14 वर्षीय शपथ भारद्वाज देश के सबसे कम उम्र के निशानेबाज हैं जिनका चयन भारतीय सीनियर टीम में हुआ है।
पटियाला में हुए सीनियर नेशनल टीम के चयन.ट्रायल में अपने अचूक निशाने से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। उन्होंने डबल ट्रैप में 150 में से 136अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। अब वह दिल्लीए मैक्सिको व साइप्रस में होने वाली वर्ल्ड कप सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कक्षा नौ के छात्र शपथ भारद्वाज ने नवंबर में जयपुर में हुई 60वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर वर्ग में दूसरा व सीनियर वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। शपथ ने जुलाई में इटली में हुई 13वीं इंटरनेशनल ग्रांड प्रिक्स में व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। जून में फिनलैंड में हुई आठवीं इंटरनेशनल शॉटगन प्रतियोगिता में शपथ भारद्वाज ने टीम स्पर्धा में देश के लिए रजत पदक जीता। उन्होंने जर्मनी में हुए आइएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
शपथ के कोच योगेंद्र पाल सिंह योगी ने बताया कि शपथ ने सीनियर टीम में चयनित होकर उपलब्धि हासिल की है। शपथ ने 2015 में केरल में हुए नेशनल गेम्स में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने उम्मीद जताई की शपथ अपने अचूक निशाने से वर्ल्ड कप सीरीज में देश को पदक दिलाएंगे।
ब्यूरो चीफ
कविन्द्र पयाल
देहरादून उत्तराखण्ड