लखनऊ: दिनांक: 17 मार्च, 2015, किसानों के लिए भिण्डी, करेला, लौकी, काशीफल, ककड़ी एवं तरबूज की बुआई करने का यह उपयुक्त समय है। वर्षा के दृष्टिगत किसानों को चाहिए कि वे परिपक्व आलू की खुदाई कर लें व छायादार स्थान पर सुरक्षित कर लें।
उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद के सभागार में आयोजित 26 वीं बैठक में फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार आम, आॅंवला, अमरूद, नीबू के नवीन बागों में भिण्डी, उर्द, मूॅंग का अंतःसस्यन करें। आम में भुनगा कीट की रोकथाम हेतु फास्फोमिडान (.6मिली./ली. पानी) अथवा डायमेथोऐट/क्वीनालफास (2.0 मिली./ली. पानी) का छिड़काव करें। आम में खर्रा रोग से बचाव हेतु घुलनशील गन्धक (2 ग्रा./ली. पानी) तथा इसके 10-15 दिन बाद डाइनोकैप अथवा ट्राईडोमार्फ (0.6 मिली. प्रति ली. पानी) का छिड़काव करें।