मुंबई: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों यूट्यूब पर खूब छाई हुई हैं। इन दिनों रानी ने यू-ट्यूब पर तहलका मचा रखा है। दरअसल इन दिनों यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में क्वीन ऑफ भोजपुरी कही जाने वाली रानी चटर्जी मेरे रश्के कमर पर अपनी अदाओं से जादू चलाती दिख रही हैं। इस वीडियो में रानी रश्के कमर पर थिरकती दिख रही हैं।
रानी की यही अदाएं अब हर तरफ वायरल हो रही है। रानी चटर्जी ने अपने चैनल से ये वीडियो अपलोड किया है। जिसे अब दर्शक खूब देख रहे हैं। ये गाना ऑरिजनली नुसरत फतेह अली खान का है। बाद में इस गाने को पिछले साल ही अजय देवगन की फिल्म बादशाहो में री क्रिएट किया गया है।
इसके अलावा इस गाने के कई वर्जन इंटरनेट पर हैं। इसी में से एक वर्जन रानी का भी है। रानी इस गाने में डांस भी कर रही हैं साथ ही अपनी खूबसूरती का जलवा भी दिखा रही हैं। रानी के अधिकतर गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। क्वीन अॉफ भोजपुरी कही जाने वाली रानी के डांस और मादक अदाओं के करोड़ों फैंस हैं।