बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के बासडीह-मनियर मार्ग पर छितौनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मनीषा राय (45) की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक एस पी गांगुली ने बताया कि वाराणसी निवासी मनीषा राय भोजपुरी फिल्मों की छोटी अभिनेत्री थीं. वह एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सहयोगी संजीव मिश्र के साथ बाइक पर सवार होकर मनियर जा रही थी.
उन्होंने बताया कि बाइक बासडीह से आगे छितौनी के पास पहुँची ही थी कि बलिया की ओर जा रही एक कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चालक घायल हो गया जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया. इस खबर के सामने आते ही भोजपुरी कला क्षेत्र और फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
वरिष्ठ पत्रकार निराला ने इस मामले में शोक व्यक्त करते हुए कहा कि- कहाँ चल गइलू Manisha Rai? तोहार बहुत जरूरत रहे। तोहार घर, परिवार, इष्ट, मित्र के तो तोहार जरूरत रहले रहे, पूरा भोजपुरी और पुरबिया समाज के तोहर जरूरत रहे। सभे टकटकी लगा के देखत रहे। पूरा भोजपुरी सिनेमा के बजबजाहट से निकाले के एगो नया रास्ता तू बनावत रहू.
वहीं मैथिली और भोजपुरी की गायिका चंदन तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त की है. मनीषा सिर्फ एक बेजोड़, अतुलनीय एक्ट्रेस भर नही थी। कोहबर की हीरोइन के रूप में हम सब जानते हैं. मनीषा राय एक नरमदिल, जिंदादिल, सहज और सरल इंसान थी.