देहरादून: हंस फाउंडेशन के भोलेजी महाराज व मंगला माताजी ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर हाउस मे भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने हंस फाउंडेशन द्वारा
बेसहारा लोगों के लिए देहरादून मे मेंटल असाईलम के निर्माण व संचालन का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूमि राज्य सरकार उपलब्ध करवाएगी। इस पर श्री भोलेजी महाराज ने अपनी सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने डीएम देहरादून को भूमि उपलब्ध करवाए जाने के लिए निर्देशित किया। इस बात पर भी सहमति बनी कि हंस फाउंडेशन विकलांगजनो के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर का संचालन भी करेगा। भवन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। गौरतलब है कि हल्द्वानी में केंसर सेंटर के लिए पूर्व मे सरकार व हंस फाउंडेशन में एमओयू हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रमुख सचिव ओमप्रकाश को हल्द्वानी में उक्त केंसर सेंटर के लिए आवश्क प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए।