वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तो साथ ही महिला सुरक्षा बल भी गठित किया जाएगा। ये आदेश वाराणासी मंडल के आयुक्त (कमीशन) नितिन रमेश गोकर्ण ने बीएचयू के एडमिनिस्ट्रेशन को लिखित रूप से आदेश दिया है। कमिश्नर ने ये भी कहा कि इस व्यवस्था के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है। कमिश्नर ने देर रात बातचीत में बताया कि परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश भी दे दिया गया है। बता दें की परिसर में लगातार हो रही छेड़खानी पर अंकुश लगाने के लिए छात्राओँ ने सीसीटीवी लगाने की मांग की थी। इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार की थी। जिस पर सोमवार को ये निर्णय लिया गया।
इस व्यवस्था का खर्च उठाएगी राज्य सरकार
कमिश्नर ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में महिला छात्रावासों सहित मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अगर ज्यादा धनराशि खर्च होगी तो उसे भी वो निर्भया फंड से आवंटित करेंगे। लेकिन अब प्रत्येक दशा में सीसीटीवी कैमरा शीघ्र लगवाया जाएगा। इसके लिए सचिव विकास प्राधिकरण को निर्देश दे दिया है। उनहोंने बताया कि जिस तरह से शहर में सीसीटीवी लगाए गए हैं। उसी तरह बीएचयू परिसर में भी लगवाए जाएंगे। इसके लिए वीडीए सचिव सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली फर्म से वार्ता करेंगे। इसके लिए जितनी भी धनराशि की जरूरत होगी वो आवंटित करेगें।
जैसे भी हो ये व्यवस्था होकर रहेगी
उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो विकास प्राधिकरण के अवस्थापना निधि से धनराशि मुहैया कराई जाएगी। लेकिन ये काम बहुत जल्द होगा, छात्राओं की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता कत्तई नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र ही महिला सुरक्षा दल के गठन को मूर्तरूप देगा। बता दें की फिलहाल विश्वविद्यालय में जो प्राक्टोरियल बोर्ड है, उसमें महिला सुरक्षाकर्मी नहीं हैं। इसे लेकर पहले भी आवाज उठ चुकी है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार इस गंभीर मसले को टालता रहा। वहीं अब पिछले दिनों हुई घटना के बाद ये आवाज तेजी से उठने लगती है। महिला सुरक्षाकर्मियों और महिला पुलिस कर्मियों की गैर मौजूदगी में शनिवार की रात लड़कियों की पिटाई का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है।
कमिश्नर आज सौपेंगे सीएम को अपनी रिपोर्ट
ऐसे में कमिश्नर ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई के लिए बीएचयू के एडमिनिस्ट्रेशन को आदेश दिया है। बता दें कि सीएम योगी ने कमिश्नर को पूरे मामले की खुद जांच कर रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया था। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण इस मामले में अपनी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौपेंगे।