नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल डॉ. एस. सी. जमीर को पत्र लिखकर भुवनेश्वर के मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एवं एसयूएम में लगी भीषण आग में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
अपने संवेदना संदेश में राष्ट्रपति ने कहा ‘भुवनेश्वर के मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एवं एसयूएम में लगी भीषण आग में मरने वालों तथा घायल हुए लोगों के बारे में जान कर मुझे दु:ख पहुंचा है। मैं समझता हूं कि अभी भी राहत और बचाव का काम चल रहा होगा। मेरी शुभकामनाएं और प्रार्थना इस दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों तथा घायलों के साथ है। मैं राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से आग्रह करता हूं कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों को हर संभव मदद प्रदान करें। मुझे विश्वास है कि अधिकारी इस दुर्घटना के कारणों की जांच करेंगे और इस तरह की घटना फिर न घटे इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
कृपया वंचित परिवारों को मेरी गहरी संवेदनाएं प्रेषित करें। मैं घायलों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’