लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने लेह से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा करने वाले नौजवानों की टीम से आज यहां अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टीम के सभी सदस्यों को यात्रा की सफलता की बधाई दी तथा उनके साहस एवं परिश्रम की सराहना की।
श्री यादव ने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए साइकिल के माध्यम से 13 जून, 2016 को लेह से यात्रा शुरू कर 27 जून, 2016 को कन्याकुमारी में समाप्त करके ‘लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड’ में जगह बनाने के लिए पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का अभियान आगे भी जारी रखा जाना चाहिए। इससे देश की विविधता को समझने एवं राष्ट्रीय एकता के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है।
ज्ञातव्य है कि जनपद सीतापुर के श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में नौजवानों के दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि उनकी टीम ने करीब 04 हजार कि0मी0 से अधिक की साइकिल यात्रा करके नेशनल रिकाॅर्ड बनाया है, जो अभी तक भारतीय सेना के नाम था। साइकिल टीम में जनपद बाराबंकी के श्री करुणा शंकर द्विवेदी, सिद्धार्थनगर के श्री मोनू दुबे, देवरिया के श्री अश्वनी सिंह, आजमगढ़ के श्री आकाश यादव सहित अन्य सदस्य शामिल थे।
इस मौके पर राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।