लखनऊ: उ0प्र0 सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में ‘उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड‘ द्वारा चलाई जा रही साइकिल एवं सौर ऊर्जा सहायता योजनाओं के अंतर्गत 02 लाख 44 हजार से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को योजना प्रारम्भ होने की तिथि से अप्रैल, 2015 तक कुल 81 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपये से अधिक धनराशि वितरित की जा चुकी है।
साइकिल सहायता योजना में 01 लाख 95 हजार से अधिक पंजीकृत प्रत्येक श्रमिक को सब्सिडी के रूप में 03 हजार रुपये दिया जा रहा है। शेष धनराशि श्रमिक को स्वयं वहन करना होगा। इस योजना में अब तक 52 करोड़ 28 लाख रुपये से अधिक धनराशि वितरित की जा चुकी है। इसी प्रकार सौर ऊर्जा में सोलर/लालटेन (स्ण्म्ण्क्ण्ध्ब्ण्थ्ण्स्ण्) दी जा रही है। उसके रख-रखाव/सर्विस चार्ज के लिए कोई धन देय नहीं होगा। यह सुविधा पंजीकृत पति/पत्नी को जीवन में एक बार ही मिलेगा। इस योजना में पंजीकृत 49 हजार से अधिक श्रमिकों को अब तक कुल 28 करोड़ 50 हजार 50 लाख रुपये से अधिक धनराशि वितरित की जा चुकी है।