आगरा: थाना एत्माददौला पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे 2 स्थित कृष्णा अस्पताल कट के पास से तीन वाहन चोरो 01- राहुल 02- नेत्रपाल व 03- आमिर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/ निशादेही पर चोरी की 10 मोटर साइकिलें बरामद हुयी।
इस सम्बध में थाना एत्मादौला पर मु0अ0स0 406/15 धारा 41/102 सीआरपीसी, 379/411/414 भादवि व 15 दस्यु प्रभावी क्षेत्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
01- राहुल निवासी हथकैली थाना बलदेव जनपद मथुरा ।
02- नेत्रपाल निवासी केके नगर थाना एत्मादौला जनपद आगरा।
03- आमिर निवासी सुशील नगर थाना एत्मादौला जनपद आगरा