बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन अक्सर जीवन से जुड़े अपने अनुभव ट्विटर के माध्यम से शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन का ऐसा ही एक ट्ववीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने इंसान के जमीन की बात की है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है कि महंगाई बेशक फर्श से अर्श तक पहुच गई, पर जमीर इंसान का आज भी सस्ता है।’
T 3159 –
"लोगों का समझना कम हो गया और समझाना ज़्यादा…
इसलिए मुद्दों का सुलझना कम हो गया है और उलझना ज़्यादा …!!" ~ Ef AM
'understanding' has lessened among people, making them understand has increased ; which is why resolving issue has decreased, complicating it increased.— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2019
इस तरह अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। अमिताभ बच्चन ने इससे पहले भी एक मजेदार ट्वीट किया था ‘लोगों का समझना कम हो गया और समझाना ज्यादा इसलिए मुद्दों का सुलझना कम हो गया है और उलझना ज्यादा’ इस तरह अमिताभ बच्चन मौजूदा हाल को अपने ट्वीट के जरिये बखूबी दिखाने का काम कर रहे हैं। वैसे भी उनकी आदत में शुमार है कि वो हमेशा ट्वीट करते हैं, उनके ट्वीट बहुत रोचक होते हैं।
T 3159 -" महंगाई बेशक फर्श से अर्श तक पहुच गई,
पर जमीर इंसान का आज भी सस्ता है ✍🏻" ~ Ef SA— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2019
इससे पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, और शाहरुख खान के साथ उनकी ट्विटर पर नोक-झोंक सुर्खियों में रही थी। बता दें कि अमिताभ बच्चन आखिरी बार बदला फिल्म में नजर आए थे। इसमें उन्होंने वकील का रोल प्ले किया था।
फिल्म शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी थी और यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इसमें उनके अलावा तापसी पन्नू और मानव कौल ने मुख्य किरदार निभाया था। अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर आलिया भट्ट और मौनी रॉय हैं।
साथ ही अमिताभ बच्चन फिल्म तेरा यार हूं मैं भी नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों साउथ की एक फिल्म में काम कर रहे हैं और इसमें एकदम अनोखे अंदाज में वे नजर आएंगे जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।