मुंबई। सुनने में आया है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 26 जनवरी पर दिल्ली में होने वाली परेड में आने का न्योता भेजा गया है। इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा चीफ गेस्ट बनकर आ रहे हैं। लेकिन लगता है कि अमिताभ कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
केआरके ने इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को कहा ‘सूमो पहलवान’
एक सूत्र ने कहा, ‘पहले वो 26 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजी हो गए थे लेकिन अब उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘षमिताभ’ के एक प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लेना है इसलिए शायद वो दिल्ली नहीं आ पाएंगे और ओबामा से नहीं मिल पाएंगे।’ बताया जा रहा है कि बिग बी को गणतंत्र दिवस का निमंत्रण मिलने के काफी बाद प्रमोशन की तारीख तय की गई। काफी कोशिशों के बाद भी बिग बी अपने डेट्स में फेरबदल नहीं कर पाए।
रणबीर ने खुलेआम कबूला दीपिका के लिए प्यार!
एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘वो पहले ही प्रमोशन शुरू कर चुके हैं। हालांकि वो 26 जनवरी को भारत में होंगे लेकिन उनके लिए एक ही दिन में एक शहर से दूसरे शहर आना जाना मुमकिन नहीं होगा।’
‘षमिताभ’ के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है कि बिग बी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
4 comments