मुंबई: ‘बिग बॉस’ छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक है. हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बांग्ला भाषा में भी ‘बिग बॉस’ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रविवार (17 जून) से तमिल में ‘बिग बॉस’ का दूसरा सीजन शुरू हो रहा है. साउथ के सुपरस्टार कमल हासन लगातार दूसरी बार शो को होस्ट कर रहे हैं.
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन लगातार दूसरी बार तमिल बिग बॉस-2 होस्ट कर रहे हैं.
हिंदी में अब तक बिग बॉस के 11 सीजन आ चुके हैं, जबकि कन्नड़ में 5, बांग्ला में 2 और तमिल-तेलुगू भाषा में 1-1 सीजन आ चुका है. हाल ही में मराठी में भी बिग बॉस शुरू हुआ है, जिसे महेश मांजरेकर होस्ट कर रहे हैं.
हिंदी में बिग बॉस को हिट बनाने में सबसे बड़ा रोल सलमान खान का है. इसी तर्ज पर साउथ में अलग-अलग भाषाओं में शो शुरू किया गया. हालांकि बिग बॉस का कॉन्सेप्ट असल में नीदरलैंड के रियलिटी शो बिग ब्रदर पर आधारित है.
तमिल बिग बॉस का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस सीजन में 15 कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे, जो करीब तीन महीने तक एक साथ एक घर में रहते हैं. इस दौरान उनका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रहता. उन्हें न तो अपना फोन साथ रखने की इजाजत होती है, न ही टीवी देखने की.
शो के सभी लोग मिलकर खुद ही खाना बनाते हैं और घर की साफ-सफाई करते हैं. 15 लोगों में से हर हफ्ते किसी एक को कैप्टन बनाया जाता है. समय-समय पर बिग बॉस उन्हें टास्क देते रहते हैं. इस दौरान सभी सदस्यों के बीच काफी बहस, झगड़े भी होते हैं.
देखिए तमिल बिग बॉस-2 का ट्रेलर:
நல்லவர் யார்.. கெட்டவர் யார்.. #பிக்பாஸ்2 விரைவில்..@ikamalhaasan #BiggBossTamil2 #VivoBiggBoss @Vivo_India pic.twitter.com/Ofcp7Av8nN
— Vijay Television (@vijaytelevision) May 19, 2018
बिग बॉस तमिल सीजन-2 विजय टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा हॉटस्टार पर अगले दिन शो के एपिसोड देखे जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला एपिसोड शाम 7 बजे प्रसारित होगा. इसके बाद हर दिन शाम 8 बजे से 9 बजे तक शो का प्रसारण होगा.
एक्टिंग और राजनीति साथ-साथ
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने पिछले साल राजनीति में आने का ऐलान किया था. इसके बाद इसी साल 21 फरवरी को अपनी नई राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान भी कर दिया. उनकी पार्टी का नाम है ‘मक्कल नीधि मय्यम’. इसका मतलब है- जन न्याय केंद्र.
इसके मतलब ये नहीं कि कमल हासन ने सिनेमा जगत से अपना हाथ खींच लिया है. कमल राजनीति में आने के बाद रियलिटी शो बिग बॉस तमिल-2 की न सिर्फ मेजबानी करेंगे, बल्कि उनकी बाइलिंगुअल थ्रिलर फिल्म विश्ववरूपम 2 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है. विश्वरूपम का ये सीक्वेल पॉलिटिकल स्पाई थ्रिलर है.
ऐसे में उम्मीद है कि कमल हासन तमिल बिग बॉस की मेजबानी के दौरान शो में जलते राजनीतिक मुद्दों पर कुछ कड़वी टिप्पणियां करें. ये देखना दिलचस्प होगा कि वह कंटेस्टेंट के साथ किस तरह का तालमेल करते हैं.