जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। केशवन इलाके में यात्री बस के खाई में गिरने से करीब 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में कई लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है।
#UPDATE Deputy Commissioner of Kishtwar, Angrez Singh Rana: 33 dead and 22 injured after a matador vehicle coming from Keshwan to Kishtwar fell into a gorge, today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/fki3XzNQhU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
दरअसल यह हादसा आज यानि सोमवार सुबह को हुआ। बताया जा रहा है कि मिनी बस संख्या जेके17- 6787 केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी। तभी यह बस श्रीगिरी के पास सड़क से फिसल गई और एक गहरी खाई में गिर गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बस ओवर लोड थी।
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरु किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बचाव और राहत दल ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक यात्रियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
Terrible news coming in about the high death toll in a bus accident in Kishtwar. Condolences to the families of the deceased & prayers for the swift recovery of the injured.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 1, 2019
तस्वीरों में हादसे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है, “किश्तवाड़ में बस दुर्घटना के चलते भारी संख्या में मौतों की दुखद खबर आ रही है। हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी से ठीक होने की दुआ करता हूं।”
इस हादसे को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हुए दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर दुखी हुआ। मैं उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। न्यूज़ सोर्स नवजीवन