मुंबई: टीवी का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ अब अपने अंतिम पड़ाव में है। शो मेकर्स हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया कर दर्शकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में रविवार 14 जनवरी के फिनाले को ग्रैंड बनाने के लिए शो में नया ट्विस्ट जोड़ा जा रहा है।
फिनाले वीक में ‘बिग बॉस’ घरवालों के जमकर इंतिहान लेने वाले हैं। इसीलिए मेकर्स ने सीजन की सबसे ज्यादा एंटरटेन करने वाली कंटेस्टेंट अर्शी खान को घर में दोबारा बुलाने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि अर्शी के जाने के बाद शो की टीआरपी घट गई थी। शायद इसी वजह से उन्हें वापस बुलाया गया है खबरें तो यह भी हैं कि पब्लिक डिमांड और सलमान खान के कहने पर उन्हें शो में वापस बुलाया गया है।
एक तरफ जहां आकाश, विकास, हिना, शिल्पा और पुनीश नंबर-वन की रेस में लगे हैं। वहीं अर्शी खान घर में आकर उनका एंटरटेनमेंट करने वाली हैं। ‘आवाम सब देख रहा है’ की फिलॉसिफी के साथ घर में रह चुकीं अर्शी वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं बल्कि मेहमान के तौर पर घर में आएंगी।
फिनाले वीक में घरवालों की दोस्ती का इंतिहान लेने के लिए अर्शी खान सभी कंटेस्टेंट्स को स्पेशल टास्क देंगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स को मतलबी होकर अपने लिए ही खेलना होगा। बताया जाता है कि यह टास्क घरवालों के लिए मुश्किल साबित होने वाला है। अर्शी खान मंगलवार यानि (आज) प्रसारित होने वाले एपिसोड में ‘बिग बॉस’ के घर में दाखिल होंगी। वैसे, शो में एंट्री करने के साथ ही वह अपने दोस्त विकास गुप्ता को सपोर्ट करती नजर आएंगी।
राज एक्सप्रेस