सलमान खान अपने मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस 12 के प्रीमियर की तैयारी में जुटे हुए हैं। कल यानि की 16 सितंबर को ये शो एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। वहीं शो के कंटेस्टें और थीम के साथ इस बार सलमान के लुक में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।
सलमान का ये नया लुक देख अपनी आंखे उन पर से हटा नहीं पाएंगे आप। सलमान इस लुक में बहुत ही डैशिंग और बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं। सलमान का एक लुक रिलीज हुआ था जिसमें उन्होनें ग्रीन कलर की टी-शर्ट और ब्लैक जींस में देखा गया था जिसमें वो बहुत ही कैज्युल नजर आ रहे थें। आज सलमान का एक और नया लुक सामने आया है जिसमें उन्होनें सिल्क का सूट और शिमरी जैकेट पहना है जिसने सबका अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया है।
सलमान की इस खास जैकेट को स्टार डिजायनर ऐश्ले रेबेलो ने तैयार किया है। सलमान में हॉलीवुड के फेमस एक्टर की झलक दिख रही है। इतना ही सुन कर अगर आप खुश हो गए हैं तो रुकिए, अब सलमान के हेयरस्टाईल और बियर्ड लुक के बारे में तो हमने बताया ही नहीं। सलमान ने इस ड्रेस के साथ बिल्कुल परफेक्ट शेप में बियर्ड रखी है और बालों में स्पाइक्स बनाए हैं। कहना पड़ेगा इस लुक में सलमान बिल्कुल किलर लग रहे हैं।
शो के मेकर्स ने प्रीमियर एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए सलमान खान के साथ- साथ बिग बॉस 11 के पॉपुलर कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने लिए बुलाया है। एक रिपोर्ट कि मानें तो बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे प्रीमियर एपिसोड में परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। खैर कल रात 9 बजे बिग बॉस बड़े सस्पेंस के साथ छोटे पर्दे पर एंट्री लेगा। देखना ये होगा कि शो में किन किन जोड़ी को लाया गया है। अभी तक शो में क्रिकेटर श्रीसंत शर्मा, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष, दीपिका कक्कड़ जैसे स्टार की आने की पुष्टि हुई हैं।