पटना: बिहार में शराब बंदी के फरमान के बाद अब एक नया आदेश जारी हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न आग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर अपने अधिकारियों से कहा है कि वे लोगों को निर्देश जारी कर लोगों से सुबह 9 से शाम 6 बजे तक आग नहीं जलाने को कहे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं किसी पूजा स्थल पर ‘हवन’ का कार्यक्रम हो रहा है तो उस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
नीतीश कुमार ने अपने प्रधान सचिव और आपदा प्रबंधन विभाग को राजधानी पटना और उसके आस-पास छह जिलों- पटना, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, और रोहतास में हुए आग की घटनाओं की समीक्षा करने के बाद इस तरह के निर्देश जारी करने के आदेश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य के ऊर्जा मंत्री को राज्य के विभिन्न हिस्सों बिजली के ढीली तारों दुरूस्त करवाने के लिए सही कदम उठाने के भी निर्देश दिए। अधिकतक आग की घटनाओं के लिए शार्ट शर्किट को ही जिम्मेदार माना जाता है इसलिए बिजली की ढीली तारों को ठीक कराने के लिए कहा है। नीतीश कुमार ने आग से निपटने के लिए अग्निशामक यंत्रों की नई खेप खरीदने के भी निर्देश दिए हैं।
इस समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार के अलावा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और राज्य पुलिस प्रमुख पीके ठाकुर समेत सचिवालय के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की भी बात कही। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि वे छापेमारी कर ऐसे गोदामों को नष्ट करें जहां अभी भी अवैध शराब रखी हो।
उन्होंने पटना और आस-पास के इलाकों में भूमिगत जल के स्तर में आ रही कमी की वजह से अधिकारियों को ऐसी जगहों पर पानी के टैंकर पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए जहां लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। साथ ही उन्होंने हैंड पंपों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए।
साभार अमर उजाला