नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटें स्थानीय निकाय क्षेत्रों से भरने की अधिसूचना 11 जून, 2015 को जारी की। इन चुनावों के लिए मतदान 7 जुलाई, 2015 को होगा और 10 जुलाई को मतगणना की जाएगी।
इस चुनाव में पहली बार नवाचार का उपयोग करते हुए स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची तैयार की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो बैलेट पेपर के उपयोग की अनुमति के बाद स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों से विधान परिषद के लिए यह पहला चुनाव होगा जिसमें फोटो बैलेट पेपर का उपयोग होगा।
इसके अतिरिक्त , इस चुनाव के लिए 24 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। 24 स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए 534 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,38,904 है।