देहरादून: अखिल भारतीय बिहारी महासभा द्वारा आगामी 1 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये कोर गु्रप की बैठक सम्पन्न हो गई है। कार्यक्रम के दृष्टिकोण से 10 समीतियों का गठन किया गया है। कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति षिवाबालयोग आश्र्रम के प्रांगण में ही सम्पन्न होगी
उत्तराखंड में विगत चार सालों से बिहारी महासभा द्वारा बसंत पंचमी का आयोजन बड़े धुम-धाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी 1 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन महासभा द्वारा मां शारदे की पूजा पौराणिक विधि विधानों के साथ शिवा बाल योगी टस्ट के प्रांगण में की जायेगी। यह वर्ष महासभा द्वारा आयोजित पूजा का दसवां वर्श है। इसके कारण तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है। फरवरी माह में होने वाले इस व्यापक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तैयारी भी जोर शोर से की जा रही है। महासभा के कोर ग्रुप की बेठक में कार्यक्रम का खाका महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा तय कर दिया गया है। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये महासभा द्वारा 10 समीतियों का गठन किया गया है। इन समितियों में कार्यक्रम प्रमुख सभा के अध्यक्ष सतेंन्द्र सिंह को चुना गया है। प्रसाद वितरण में राकेश रंजन, विक्रम और अमरेनद्र कुमार को लगाया गया। भोजन व्यवस्था में रंजन कुमार, संजीव सिन्हा, आलोक सिन्हा, को लगाया गया है। प्रदेश में शासन और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसको देखते हुए अतिथि सत्कार के लिये महासभा द्वारा ललन सिंह, राकेष रंजन, रितेश कुमार एवम् बी के चैधरी की जिम्मेदारी तय की गई है। पुरस्कार समीती में डाॅ0 रंजन और एस को जिम्मेदारी दी गइ्र है। प्रायोजक कमीटी का भी गठन किया गया है जिसके प्रमुख डी के सिंह और सुरेन्द्र अग्रवाल होंगे। विसर्जन व्यवसथा गोविंद, सुरेश ठाकुर के विनय कुमार, गण्ेाष साहनी, विजय आदि करेंगे। कोष का काम महासभा के कोष प्रमुख चार्टड अकांउटेंट रितेश कुमार रहेंगे। महासभा द्वारा बड़ै स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, पिछले पांच सालों की भांति इस साल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होना तय किया गया है। कार्यक्रम की देख रेख कर रहे कार्यक्रम प्रमुख एस के सिंन्हा को दिया गया है। सिन्हा ने बताया कि कलाकारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैै। पूजा व्यवस्था में रितेश कुमार, एस के सिन्हा, राकेष रंजन को जिम्मेदारी दी गई है। इस व्यवस्था में स्टेज की सजावट, डेकोरेशन, मां की प्रतिमा की सजावट भी रहेगी। प्रसाद वितरण में आलोक सिंन्हा, अमरेन्द्र कुमार, रेखा श्रीवास्तव, छाया सिन्हा, ओबीसी बैंक के आलोक कुमार, के साथ साथ आशुतोष शंडिल्य, शिवांशु को लगाया गया है। रिफ्रेशमंट टीम में प्रभात कुमार, अजय जी और बीके चैधरी को जिम्मेदारी दी गई है, इस व्यवसाय से जुडे लोगों को कार्यक्रम के दौरान सफाई एवम् विद्युत की व्यवस्था भी देखनी होगी। अतिथियों के रिफे्रशमेंट पर भी इन टीम के सदस्यों पर जिम्मेदारी तय कर दी गई है। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था रखी गई है।
मां की पूजा के बाद विसर्जन के लिये प्रतिमा को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मालदेवता ले जाने की योजना है। इसके लिये मुर्ति विसर्जन व्यवस्था राजेश कुमार, ललन सिंह, विद्याभुषण सिंह को प्रमुखता से लगाया गया है। कार्यक्रम श्री शिवा बालयोगी आश्रम में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रखा गया है। पूजा का स्वरूप और तैयारी अभी से शरू कर दी गई है। समीति के गठन के बाद कार्यक्रम के बजट पर कोष प्रमुख ने पूरे कार्यक्रम में दो लाख रूप्ये का बजट दिया है। इस बजट को पूरा करने के लिये महासभा से जुडे सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवम उनके परिवार के लोगों से सहयोग ली जा रही है। संगठन से जुडे लोग स्वेच्छा से जो दान देना चाहेंगे दे सकते हैं। दान या चंदा के लिये किसी भी व्यक्ति के साथ जबरदस्ती नहीं किया जायेगा औश्र ना ही रकम पर कोई बाध्यता होगी। जनवरी माह के 30 तारिख से पूजा एवम् कार्यक्रम के लिये टेंट लगाने का काम बालयोगी परिसर में शुरू कर दिया जायेगा। इस दिन समिति के जुड़े सभी प्रमुख सदस्यों को बालयोगी महाराज के प्रांगण में रात्रि भोजन की व्यवस्था की जायेगी। पूजा का कार्यक्रम 1 तारिख को प्रातः 10 बजे मूर्ति प्रतिष्ठा एवम् पूजा का समय निर्धारित किया गया है। दोपहर 1 बजे प्रसाद वितरण एवम् भंडारा। बच्चों कलाकारों के विविध कार्यक्रम साढ़े पांच बजे शाम से रात्रि 10 बजे तक का समय रखा गया है। इसी बीच सात बजे भजन संध्या एवम् भंडारा भी प्रारंभ कर दिया जायेगा। बृहस्पितवार दिनांक 2-2-14 को प्रातः 11 बजे मूर्ति विसर्जन का समय तय कर दिया गया है। बसंत पंचमी के मौके पर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये महासभा के अध्यक्ष एवम संचिव द्वारा शासन प्रशासन से जुड़े लोगों को पत्र लिखकर कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई है। जिले में देहरादून के जिलाधिकारी, सिटी मजिस्टेट, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक एवम् बालयोगी टस्ट के टस्टियों से कार्यक्रम के लिये आज्ञा मांगी गई है। पूजा के मौके पर अतिथियों एवम् भक्तों को निमंत्रण पत्र भेजने की सूचि बना ली गई है। सूचि में प्रदेश के वरिष्ठ नौकरशाह, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसदों के नाम मौजूद हैं। जल्द ही पूजा संचालन समिति द्वारा आमंत्रण पत्र उचित माध्यम से गणमान्यों तक पहुचंाने की व्यवस्ािा की जायेगी। पूर्व घोषित इस प्रस्तावित बैंेठक में महासभा के अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, सचिव चंदन कुमार झा, कोषाध्यक्ष रितेष कुमार, ललन सिंह, अजय कुमार, नवीन कुमार, आलोक सिन्हा, वयास कुमार, हरिचरणसिंह, बीके दास, मदन कुमार, संदीप महतो, दिनेष शर्मा, हीरालाल साह, निर्मल बोथरा, रवि यादव, दीपक कुमार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।