देहरादून: विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत से जल पुरूष के नाम से प्रसिद्ध रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त राजेन्द्र सिंह ने भेंट की। श्री सिंह मुख्यमंत्री श्री रावत को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य के लिए बधाई दी।
साथ ही चारधाम यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन पर भी बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा हमारी आर्थिकी से जुड़ी है, इसका सफलता पूर्वक संचालन करने में सभी का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की दिशा में राज्य सरकार पहल कर चुकी है। केन्द्र सरकार को लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उम्मीद है कि केन्द्र सरकार जल्द ही इसके लिए धनराशि जारी करेगा। हमने चाल-खाल परियोजना को भी शुरू किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आयेंगे। जंगलों में तालाब बनाये गये है, इससे जंगल के जानवरों को पानी के लिए जंगल से बाहर नही आना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम प्रदेश में जल संसाधनों का चिन्हिकरण करे। इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
राजेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने की दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिस तत्परता से केदारनाथ पुनर्निर्माण और चारधाम यात्रा शुरू की है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्रोतो के पुनरूद्धार की दिशा में भी कार्य किया जाना चाहिए। इससे भूमि का जल स्तर में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर स्वामी रूपेन्द्र, पंकज, आशीष आदि उपस्थित थे।