देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजापुर गेस्ट हाउस के सभागार में उत्तराखंडसमाचारडाॅटकाम का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में समाचारों की दुनिया तेजी से बदल रही है। इस डिजिटल युग में वेब पोर्टल के महत्व को समझा जा सकता है। इसकी पहुंच विश्व स्तर तक है। इसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा को प्रदेश सरकार की पोर्टल नीति को शीघ्र लागू करने तथा जरूरत के अनुसार नीति को सहज बनाने को कहा।
महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा ने कहा कि सोसल मीडिया अब घर-घर पहुंच गया है। लोगों की इसमें रुचि बढ़ती जा रही है, लेकिन कई लोग नकारात्मक तरीके से इसका उपयोग कर रहे हैं। इस पर रोक लगाना सभी का कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वेब पोर्टल नीति को बहुत जल्दी लागू किया जा रहा है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि नीति में जो कड़े प्रावधान किए गए हैं, उन्हें सरल बनाया जा रहा है। ताकि इसका लाभ इससे जुड़े पत्रकारों को मिल सके।
उत्तराखंडसमाचारडाॅटकाम के संपादक शंकर सिंह भाटिया ने कहा कि वेब पत्रकारिता समय की जरूरत बन गई है। पोर्टल में समाचार लिखने वाले और पढ़ने वाले के बीच सीधे संवाद होता है, जिससे समाचार की वस्तुनिष्ठा और पारदर्शिता बनी रहती है।