देहरादून: राज्य के सभी बस अड्डों का आधुनिकीकरण करने के साथ उनकी व्यवसायिक क्षमता को बढ़ाना होगा। राज्य के बस अड्डों को कामर्शियल स्तर पर विकसित करना होगा। इसके लिए लगभग 25 करोड़ की राशि की व्यवस्था बैंकों के माध्यम से परिवहन विभाग द्वारा की जायेगी, राज्य सरकार इसके लिए गारण्टी देगी। राज्य सरकार के विज्ञापनों को परिवहन विभाग के नए आधुनिकीकृत बस स्टेशनों को आवंटित किया जा सकता है जिससे इनकी व्यवयायिक क्षमता बढे़गी। परिवहन निगम द्वारा उत्तराखण्ड में दो प्रमुख इंटिग्रेटेड बस सर्किट, देहरादून सर्किट (देहरादून-रूड़की-विकासनगर) तथा हल्द्वानी सर्किट (हल्द्वानी-अल्मोड़ा-नैनीताल) शीघ्र विकसित किये जायेगे। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को बीजापुर अतिथि गृह में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त निर्देश जारी किये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिए कि नौ बस स्टेशनों, रामनगर, किच्छा, श्रीनगर, बाजपुर, कालेश्वर, भगवानपुर, रूद्रपुर, चम्पावत का शिलान्यास शीघ्र किया जाए। परिवहन विभाग की 400 से अधिक नई बसंे राज्य की सड़कों पर शीघ्र उतारी जायेगी। देहरादून डिपों पर अत्यधिक बसों के टैªफिक के समाधान हेतु हर्रावाला में एक इंटिग्रेटेड बस सर्कल की सम्भावना का अध्ययन किया जायेगा। राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए साधारण बसों के अतिरिक्त वोल्वो तथा अन्य लक्जरी बसों की व्यवस्था राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए शीघ्र की जायेगी। राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में बसों की फ्रीक्वेंसी तथा सेवाओं में सुधार किया जायेगा। नए बस अड्डों के लिए भूमि हस्तांतरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा। लक्सर बस स्टेशन का निमार्ण कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा। धारचूला तथा मुनस्यारी से देहरादून के लिए बस सेवा एक सप्ताह के भीतर आरम्भ की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि परिवहन निगम द्वारा राज्य में बस अड्डों को कामर्शियल लाइन में विकसित किया जाना चाहिये। रानीखेत के ताड़ीखेत में डिपो का निर्माण करवाया जाय। बैठक में बताया गया कि रामनगर में अन्र्तराज्जीय बस अड्डा सितम्बर तक तैयार हो जायेगा। पिथौरागढ़ से देहरादून डीलक्स बस सेवा शुरू की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने दिल्ली से जानकीचट्टी यमुनोत्री तक रोड़वेज बस सेवा शीघ्र आरम्भ करने, उत्तरकाशी के जोशियाडा में बस स्टैण्ड के निमार्ण के लिए भूमि प्राप्त करने, जसपुर में रोडवेज स्टेशन के निर्माण से सम्बंधित प्रस्ताव जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर से प्राप्त करने, नई टिहरी में उत्तराखण्ड परिवहन निगम का डिपों विधायक निधि से प्रारम्भ करने, घनसाली में बस अड्डे के निर्माण हेतु जिलाधिकारी से भूमि प्राप्त करने तथा निमार्ण कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने रूद्रपुर के बस स्टेशन (बीओटी मोड) का निमार्ण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पुरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।