देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह के जनता दर्शन हाॅल में बड़ी संख्या में मिलने आये लोगों व फरियादियों की शिकायतों और समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया। मुख्यमंत्री ने देर रात तक प्रत्येक फरियादी की बात को गौर से सुना और उनके आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उनसे मिलकर अपनी समस्या के बारे में बता सके, इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को जनता मिलन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कोशिश की जाती है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को दूर किया जा सकें और प्रत्येक पीडि़त को यथासम्भव राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत प्रत्येक व्यक्ति से स्वयं मिले और लोगों की बातों को पूरे ध्यान से सुना। लोगों के आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अपने स्टाफ को निर्देश दिए कि प्रार्थनापत्रों को पूरे विवरण सहित संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अग्रसारित करने के साथ ही की गई कार्यवाही से आवेदक को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। जनता मिलन में अधिकतर लोग आर्थिक सहायता, रोजगार, पेंशन, उच्च शिक्षा हेतु सहायता आदि के मामले लेकर आये थे।