देहरादून: बीजापुर हाउस में आयेाजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पं0 गोविंद बल्लभ पंत का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि गोविंद बल्लभ पंत जी ने आजादी दिलाने के साथ ही स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश को दिशा देने में भी अविस्मरणीय योगदान किया था। उनके जीवन का हर अध्याय हमें पे्ररित करता है। राज्य विधानसभा में एक द्वार का नाम उनके नाम पर व दूसरे द्वार का नाम अमर शहीद श्रीदेव सुमन के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने पं0 गोविंद बल्लभ पंत के जीवन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर भारत रत्न पं0 गोविंद बल्लभ पंत समारोह समिति के मुख्य संयोजक गोपाल सिंह रावत ने विधानसभा में एक द्वार का नाम पं0 गोविंद बल्लभ पंत के नाम पर व दूसरे द्वार का नाम अमर शहीद श्रीदेव सुमन के नाम रखे जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त किया।