देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से सोमवार को देर सायं बीजापुर हाउस में बिरला ग्रुप के यशोवर्द्धन बिरला ने भेंट की। उन्होंने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल के क्षेत्र में निवेश से संबंधित योजनाओं पर मुख्यमंत्री श्री रावत से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री बिरला के प्रस्तावों का स्वागत करते हुए इस संबंध में 02 नवम्बर को खेल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को दिये है। मुख्यमंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादून में महाराणा प्रताप स्पोट्र्स स्टेडियम बन कर तैयार होने वाला है इसके अतिरिक्त हल्द्वानी में भी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। देहरादून में ही आईस रिंग भी बनी है, इनके संचालन के साथ ही रूड़की व ऋषिकेश में हेल्थ केयर व रानीखेत, अल्मोड़ा जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान खोलने की संम्भावनायें तलाशने की अपेक्षा उन्होंने की। उन्होंने बिरला ग्रुप को इन क्षेत्रों में निवेश के लिये सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।