देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोबाईल एप्लीकेशन ‘‘ब्लड फ्रेंड्स‘‘ का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस एप्लीकेशन से सभी जिलों के ब्लड डोनर को जोडा जाए। इससे एक सेंट्रलाईज्ड डेटाबेस तैयार हो जाएगा। बताया गया कि पर्ल आॅनलाईन सर्विस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा विकसित इस मोबाईल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से निशुल्क डाउनलोड कर उपयोग किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को खून की आपूर्ति सुगमता से हो जाएगा। इसके माध्यम से रक्तदाता व रक्त प्राप्तकर्ता एक-दूसरे से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। जैसे ही कोई व्यक्ति इसके माध्यम से रक्त के लिए रिक्वेस्ट भेजेगा तो एप से जुड़े उपरोक्त रक्त समूह के लोगों तक एक एसएमएस पहुंच जाएगा जिससे रक्तदाता तुरन्त मरीज की मदद कर सकता है। इस अवसर पर प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना सहित अन्य उपस्थित थे।