लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) श्री एस0के0 अग्रवाल ने जनपद बिजनौर की क्षेत्र पंचायत आॅकू नहटौर के रिक्त पद पर उप चुनाव कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 23 जूून को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 जून को ही अपरान्ह तीन बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 24 जून को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक रहेगी। मतदान 25 जून को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तथा मतगणना भी 25 जून को ही अपरान्ह 03:00 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0के0 अग्रवाल ने जारी अधिसूचना में यह भी निर्देश दिए है कि उक्त उप चुनाव का व्यापक प्रचार-प्रसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कराया जाएगा। नामांकन से मतगणना तक की समस्त चुनाव प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न की जाएगी। उपनिर्वाचन के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना पूर्ण होने के बाद तत्काल चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।