देहरादून: मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल कार्यक्रम की श्रृखला में आज वैन्डर्स गु्रप के तत्वाधान में आयोजित बाईक रैली को जनपद स्थित क्रास माॅल से जिलाधिकारी रविनाथ रमन द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर उन्होने बाईक रैली सम्मिलित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि मसूरी विन्टरलाईन कार्निवालय को सफल बनाने के लिए तथा पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन को बढावा देने के लिए यह बाईकिंग रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं एवं युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उन्होने कहा कि विन्टरलाईन कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पर्यटन को बढावा देना है, जिससे की उत्तराखण्ड में अधिक से अधिक से पर्यटक आयेंगे, जिससे स्थानीय युवाओं, लघु उद्यमियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होने कहा कि यह रैली क्रास रोड माॅल से शुभारम्भ किया गया है, जो मसूरी माल रोड होते हुए वापस देहरादून में रैली का समापन किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस रैली में 8 युवतियों/महिलाओं एवं 40 युवकों/पुरूषों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
इस अवसर पर उप निदेशक पर्यटन श्रीमती पूनम चन्द्र, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल वैन्डर्स गु्रप के सिद्धार्थ वासन, अवनीश मजूमदार एवं रेखा मजूमदार सहित कई लोग मौजूद थे।