रुद्रपुर, बीएचबीसी न्यूज। यातायात के नियमों का पालन करने और कराने के लिए मंगलवार को एसएसपी के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकाल कर खुद की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखने का संदेश दिया। रैली इंदिरा चैक स्थित यातायात पुलिस आफिस से शुरू हुई और महानगर में घूमते हुए इंदिरा चैक पर ही समाप्त हुई।
बाइक रैली के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथल अबुदई ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले खुद अपने साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। उनका था कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वालों की वजह से भी दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। पुलिस कप्तान ने कहा कि ट्रैपिफक नियमों का पालन करने से जहां खुद सुरक्षित रह सकते हैं वहीं दूसरे भी आपकी वजह से सुरक्षित रहेंगे। उनका कहना था कि आप रहेंगे तभी खबर पढ़ेंगे वरना खबर बनेंगे। एसएसपी ने कहा कि रैली निकालकर आम जनता को यही संदेश देना है कि वाहन में निर्धारित सवारी ही बैठें। 18 साल से कम आयु में वाहन चलाना गैरकानूनी है। हमेशा हार्न देकर की ओवरटेक करें। ओवरटेक करते वक्त सामने देख लें कोई वाहन तो नहीं आ रहा है। मोड़ पर हार्न देने के साथ ही एक्सिलेटर छोड़ देना चाहिए। पहाड़ी सडकों के हर मोड़ पर हार्न अवश्य दें क्योंकि पहाड़ी सडकों पर अधिक मोड़ होने के कारण दृष्टि सीमा कम होती है। पहाड़ी सडकों पर चढने वाले वाहनों को प्राथमिकता दें। उन्हें पर्याप्त स्थान दें।
इंदिरा चैक से शुरू हुई पुलिस की मोटर साइकिल रैली नगर निगम, डीडी चैक, नैनीताल रोड होते हुए मैट्रोपालिस पहुंची। जहां से घूमने के बाद पिफर नैनीताल हाईवे होते हुए विशाल मेगामार्ट, सिविल लाइंस, महाराजा अग्रसेन चैक, काशीपुर मिनी बाइपास से गावा चैक होते हुए काशीपुर रोड से इंदिरा चैक पहुंच कर समाप्त हुई। मोटर साइकिल रैली में एसएसपी सैंथिल अबुदई ने खुद भी मोटर साइकिल चलाई। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी मंजूनाथ के साथ बाइक पर सवार रहे। रैली में सीपीयू प्रभारी भगवंत राणा, महानगर कोतवाली प्रभारी एनएन पंत, एसएसआई प्रकाश दानू, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।