नई दिल्ली: वित्त, कॉरपोरेट मामले तथा सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली से आज देश भर के विभिन्न संगठनों के किसान प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री नरेश सिरोही ने किया।
भूमि विधेयक पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री जेटली के समक्ष अपने विचार रखे। श्री जेटली ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर गौर किया जाएगा और उनके हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के नेता श्री नरेश सिरोही से कहा कि वे भूमि विधेयक से संबंधित मामलों पर प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर गौर करें और उन्हें रिपोर्ट दें।
7 comments