क्या आपने नेटफ्लिक्स की फिल्म लस्ट स्टोरीज देखी? ये
फिल्म काफी खबरों में छाई हुई है क्योंकि इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे भारतीय मर्द महिलाओं के यौन जरूरतों के बारे में पूरी तरह से अनजान हैं. इस फिल्म को बॉलीवुड के 4 बड़े डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप. तो चलिए जानते हैं की क्या ये फिल्म हमारी उम्मीदों पर खरी उतरी?
राधिका आप्टे फिल्म में एक कॉलेज टीचर बनी है जिसका पति उनसे दूर हैं ऐसे में राधिका अपने स्टूडेंट के साथ वन नाईट स्टेंड करती है. इस कहानी को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. भूमि पेड्नेकर फिल्म में मेड के किरदार में दिखाई दी है जिसका अपने मालिक के साथ शारीरिक संबंध हैं. भूमि उसके साथ अपना उज्व्वल भविष्य देखती हैं लेकिन कैसे उसका सपना टूटता है ये जोया अख्तर की इस कहानी में दिखाई देता है. मनीषा कोइराला अपनी शादी से नाखुश है खुशियों की तलाश में वो अपने पति के दोस्त के साथ अफेयर कर लेती हैं जिसके नतीजा क्या होता है ये दिबाकर बनर्जी की कहानी में दिखाई देता है.
लेकिन इन कहानियों में सबसे मजेदार लगती है करण जौहर द्वारा डायरेक्ट किया हुआ पार्ट. इस आखिरी पार्ट में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल है. जिनकी अभी-अभी शादी हुई है. लेकिन पत्नी अपने पति से नाखुश है. तो वहीं पति के किरदार में विक्की कौशल पत्नी की यौन जरूरतों से अनजान हैं.