Online Latest News Hindi News , Bollywood News

birthday special: सुरों के जादूगर आर.डी बर्मन का आज है जन्मदिन

birthday special: सुरों के जादूगर आर.डी बर्मन का आज है जन्मदिन
मनोरंजन

मुंबई: बॉलीवुड में अपने गीतों से सबको दीवाना बना देने वाले संगीतकार आर. डी. बर्मन का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 27 जून 1939 को कलकत्ता में हुआ था. फिल्मी दुनिया में आर. डी बर्मन ‘पंचम दा’ के नाम से फेमस थे. उन्होंने अपने करियर में लगभग 300 फिल्मों में संगीत दिया था. हिन्दी फिल्मों के अलावा बंगला. तेलुगु. तमिल. उडिया और मराठी फिल्मों में भी अपने संगीत के जादू से उन्होंने श्रोताओं को मदहोश किया.

पंचम दा के पिता एसडी बर्मन भी जाने माने संगीतकार थे. घर में फिल्मी माहौल होने के कारण उनका मन शुरू से ही संगीत में रमा बसा था. पंचम दा अक्सर अपनी धुनों के साथ प्रयोग किया करते थे. वह पश्चिमी संगीत को मिलाकर नयी धुनें तैयार करते थे.

फिल्म जगत में ‘पंचम’ के नाम से मशहूर आर.डी.बर्मन को यह नाम तब मिला जब उन्होंने अभिनेता अशोक कुमार को संगीत के पांच सुर सा.रे.गा.मा.पा गाकर सुनाया. बतौर संगीतकार उन्होंने अपने सिने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1961 में महमूद की निर्मित फिल्म ‘छोटे नवाब’ से किया था लेकिन इससे उन्हें कोई खास कोई पहचान ना मिल सका.

आर.डी.बर्मन ने संगीत निर्देशन और गायन के अलावा ‘भूत बंगला’ (1965) और ‘प्यार का मौसम’ (1969) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया.

पंचम दा को अपने सिने कैरियर में तीन बार सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनमें ‘सनम तेरी कसम’,’मासूम’ और ‘1942 ए लवस्टोरी’ शमिल है. सुपरहिट फ़िल्म ‘शोले’ का गाना ‘महबूबा महबूबा…’ गाकर आरडी बर्मन ने अपनी अलग पहचान बनाई. अपने मधुर गीतों से लोगों को दीवाना बनाने वाले पंचम दा ने 4 जनवरी 1994 को इस दुनिया को अलविदा कहा.

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More