जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के खानमोह इलाके में बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर खान और उनके दो सुरक्षा गार्ड पर गुरुवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. हथियारों से लैस आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की. घटना के दौरान खान और एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए.
खबरों के मुताबिक, आतंकियों ने भागकर एक इमारत में शरण ली है, जिसे सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेर लिया है. इमारत में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है.
Jammu & Kashmir: Security forces cordon off Khanmoh area in Pulwama district after terrorists attacked BJP leader Anwar Khan. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fpsu7IOJFR
— ANI (@ANI) March 15, 2018
Jammu & Kashmir: BJP leader Anwar Khan attacked by terrorists at Khanmoh in Pulwama district. One policeman injured; More details awaited. pic.twitter.com/WVBoO6r54B
— ANI (@ANI) March 15, 2018
सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी से बची जान
पुलिस के मुताबिक, अनवर खान पर आतंकियों ने उस वक्त हमला किया, जब वो दो निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ कहीं जा रहे थे. जब वो एक मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां घात लगाए आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
अनवर खान की सुरक्षा में तैनात कर्मियों से उनकी सर्विस राइफल को छीनने की कोशिश की गई. सुरक्षा गार्ड ने मुस्तैदी दिखाते हुए करारा जवाब दिया और फायरिंग करते हुए आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान आतंकी भागने में कामयाब रहे. इस हमले में एक सुरक्षा गार्ड घायल हो गया.
द क्विंट