पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार की तुलना शून्य से की उन्होंने कहा कि लालू को शून्य से मिलने पर शून्य मिलेगा, शाह ने केंद्र सरकार के कामों को गिनाते हुए सवाल किया कि 12 चीनी मिलों की जमीनें किसके पास हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों और किसानों के लिए है विपक्षी पार्टियां भूमि अधिग्रहण बिल पर अफवाह फैला रही है कि यह उद्योगपतियों के लिए है शाह ने रैली में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि एक इंच जमीन भी उद्योगपतियों को नहीं दी जाएगी।
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को जमीनें बांटी और बिहार का विकास रोक दिया, उन्होंने आगे कहा, ‘बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया और जंगलराज को दोबारा वापस लाएं, अब यह संभव हो गया है कि राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बन सकती है शाह ने कहा कि बिहार में नीतीश हो या राबड़ी, ये लोग राज्य का विकास नहीं कर सकते, बिहार का विकास सिर्फ बीजेपी कर सकती है हालांकि इससे पहले बीजेपी की रैली में विवाद उभरता नजर आया, जब बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे को मंच पर जाने से पुलिस ने रोक लिया, रैली में शामिल होने के लिए अश्विनी चौबे आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया मंच पर बैठने वाले 15 लोगों की लिस्ट में अश्विनी चौबे का नाम नहीं था, गृहमंत्री राजनाथ सिंह रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा कि पड़ोसी देश की हरकतों का हमने मुंह तोड़ जवाब दिया।
भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के मौके पर रैली कर बीजेपी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है।