14 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भाजपा की हार देश की प्रगति की गारंटी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री अभय दुबे जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शाहनवाज आलम, सचिन रावत, प्रो0 आर0बी0 बौद्ध आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी ने कहा कि बीते 7 और 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश और देश की भाजपा सरकारों ने अपनी सत्ता की भूख मिटाने को समूचे देश के सामाजिक, राजनैतिक, संवैधानिक और आर्थिक ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है। देश के प्रजातंत्र के लिए आज परीक्षा की घड़ी है, हमारे देश की इस परीक्षा में 19 अपै्रल से 01 जून तक सात प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें देश की जनता भाजपा सरकारों का मूल्यांकन करेगी तथा परिणाम 4 जून को आएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारा पूरा विश्वास हैं कि जिन भाजपा सरकारों ने किसान, नौजवान, जवान, बेटियों दलितों, पिछड़ों और पहलवानों सब का अपमान किया हैं, उन्हें देश की जनता इस परीक्षा में फेल करेगी।

श्रीमती मोना ने कहा कि इंडिया गठबंधन दल को देश की जनता अव्वल दर्जे में पास करेगी।
सात चरण में सात विषयों पर होगा मूल्यांकन

1. बेरोजगारी

*    भाजपा की हार आगे बेरोजगारी पर जीत है।

आज लखनऊ से रुदौली और बस्ती से बनारस तक हमारे प्रदेश के युवाओं ने समूचे देश में यू0पी0एस0सी0 (UPSC) की परीक्षा में अपना परचम लहराया हैं। देश में प्रथम स्थान लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव से लेकर बस्ती की अलका ने प्रथम बार में इस परीक्षा को पास किया। मगर क्या ये सौभाग्य हमारे प्रदेश के सभी युवाओं को मिला। बीते सात वर्षों में उत्तर प्रदेश में 10 से अधिक भर्ती परिक्षाओं के पेपर लीक हुए और करोड़ो युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया गया।

* प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार दूंगा।

* इन्टरनेशलन लेबर आर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट ने बताया कि भारत के 83 प्रतिशत युवाओं के पास रोजगार नहीं है। भारत सरकार की लेबर मिनिस्ट्री की रिपोर्ट ने बताया कि 45 सालों की सबसे बड़ी बेरोजगारी मोदी सरकार ने परोसी है। आक्सफेम की रिपोर्ट ने बताया कि 12 करोड़ लोगों के रोजगार छीने गये हैं।

कांग्रेस का वादा

* 25 साल तक के युवाओं को 1 लाख रूपये प्रतिवर्ष की पहली नौकरी पक्की।

* 30 लाख सरकारी रिक्त पद भरे जायेंगे।

* असंगठित क्षेत्र के गिग वर्करों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जायेगी।

* पेपर लीक पर रोक लगाई जायेगी।

2. महंगाई

* भाजपा को हराईये महंगाई पर विजय पाईये।

* भाजपा  सरकार ने देश को महंगाई की आग में झोंक दिया है। कांग्रेस सरकार में जो गैस का सिलेंडर 400 का था वह आज 1000 रुपये पार हो गया है। 60 और 70 रुपये की दाल और तेल 200 रुपये पार किया गया। 60 और 70 रुपये का पेट्रोल डीजल 100 रुपये के पार चला गया है। आटा 20 रुपये से 50 रूपये एवं दूध 38 रुपये से 66 रुपये कर दिया गया है।
कांग्रेस का वादा

* पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों को कम करेंगे और गरीब परिवारों की महिला मुखिया को 1 लाख रूपये प्रतिवर्ष देंगे।

3.
किसान

* किसानों की आमदनी ना हुई दोगुना दर्द दिया सौ गुना

* प्रधानमंत्री मोदी ने 2016 की बरेली की रैली में किसान भाइयों से वादा किया था कि 2022 तक आपकी आमदनी दोगुनी कर दूंगा, मगर केन्द्र सरकार के एनएसएसओ (NSSO) ने बताया कि किसानों की आमदनी 27 रुपये  प्रतिदिन रह गई है। किसानों ने फसलों के दाम मांगे तो उन्हें जीप से रौंद दिया गया और उनकी राह में कील और कांटे बिछाये गये।

कांग्रेस का वादा

* सरकार में आते ही समर्थन मूल्य का कानून बनायेंगे और किसान कर्जमाफी के लिए कदम बढ़ायेंगे।

4. महिला

* ना बेटियां पढ़ी ना बेटिया बढ़ी

* प्रधानमंत्री मोदी जी ने नारा दिया था बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। इस खोखले नारे की हकीकत यह है कि हाथरस से उन्नाव, लखीमपुर से बीएचयू तक सत्ता की सरपरस्ती बलात्कारियों के साथ है। उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 153 महिलायें अपराधियों का शिकार हो रही हैं और 8 महिलायें बलात्कारियों का शिकार हो रही हैं। दुर्भाग्यूपण हैं कि देश का गौरव बढ़ाने वाली गोल्ड मेडिलिस्ट बेंटियों को देश की भाजपा सरकार के इशारे पर दिल्ली के दरवाजे पर तिल-तिल, तड़पा-तड़पा कर पीटा।

कांग्रेस का वादा

* महिला आरक्षण कानून को सरकार में आते ही विधानसभा एवं लोकसभा में लागू करेंगे।

* सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

5. सीमा की सुरक्षा

* लाल आंख दिखाने वालों के चेहरे पीले पड़ गये।

* मोदी जी कहते थे कि देश नहीं झुकने दूंगा मगर चीन की सेना भारत की सीमा में घुसकर बैठी है। लद्दाख में हमारे 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट पर हम पेट्रोलिंग नहीं कर सकते हैं और अरुणाचल प्रदेश का भाजपा का सांसद खुद सदन में चीन की सेना के अरुणाचल प्रदेश में घुसने की बात कहता है मगर मोदी जी चीन को क्लीन चिट देते हैं

कांग्रेस का वादा

* भारत की भूभागीय अखण्डता, सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और भारत माँ की अस्मिता पर आंच नहीं आने देगी।

6. आर्थिक नीति

* देश की आर्थिक दुर्गति

* मोदी सरकार ने नोटबंदी के काले कानून से और गलत तरीके से जीएसटी लगाकर देश के छोट और मझोल उद्योग को (एमएसएमई) को तबाह कर दिया जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है। साथ ही चीन से 118 बिलियन डॉलर से अधिक बेतहाशा इम्पोर्ट करके देश के छोट, मझोले और कुटीर उद्योगों को तबाह कर दिया। देश के 1 प्रतिशत धनपतियों को देश की 40 प्रतिशत सम्पत्ति एवं संसाधन सौंप दिया गया और ऑक्सफेम के अनुसार 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घट गई। देश के 21 सबसे बड़े अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत पहुंचा दी गई।

कांग्रेस का वादा-समाज के अंतिम पंक्ति में खडे़ लोगों को समाजिक सुरक्षा से युक्त जीवन एवं रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। छोटे और मंझोल एवं कुटीर उद्योंगों को सुदृढ़ किया जायेगा ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।

7. सामाजिक न्याय

* पीड़ा में पलते जाये अंतिम पंक्ति से अन्याय

* मोदी सरकार ने सर्वोच्च अदालत में शपथ पत्र देकर जातिगत जनगणना कराने से इंकार किया कांग्रेस सरकार द्वारा कराई गई जातिगत जनगणना की आंकड़े जारी नहीं किये।

* कांग्रेस का वादा- जातिगत जनगणना कराएंगे जितनी आबादी उतना हक दिलायेंगे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More