लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार और अपने अधिकारों की वसूली के लिए आज मात्मी संगठनों का धरना 8 वे दिन भी शांतिपूर्ण जारी रहा। आज धरने में संगठन तन्तीमे अब्बास और संगठन शब्बिरया और नासिरुल अजा शामल रहें .बड़े इमामबाड़े पर ताला बन्द रहा।
जुमे की नमाज के बाद धरने पर बैठे संगठनों और मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोलाना क्लबे जवाद नकवी ने कहा कि अगर राज्य सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता है तो 14जून को शाम 4रू30 बजे नाजमि साहब के इमाम बाड़े सें गिरफ्तारियां दी जाएंगी । उसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश से कम से कम 40 जिलों में आलिमों के नेतृत्व में जनता अपनी गिरफ्तारियां पेश करेगी । मोलाना ने कहा कि जेल भरो आंदोलन शांतिपूर्ण होगा अगर कोई शांति भगं की हरकत करता तो वह हमारा दोस्त नहीं दुश्मन होगा । मोलाना ने कहा के अगर जेल भरो आंदोलन में कुछ गडबडी होती है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी यह गलत तत्वों या तो वक्फ बोर्ड में बैठे लोगों के प्रतिनिधि होंगे या प्रशासन के ।
मोलाना ने कहा कि अभी भी हमारे आंदोलन में अफवाहें फैलाने के लिए खरीदे गए लोग योजना बना रहे हैं, अफवाहें फैलाई जा रही हैं जबकि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण है .मोलाना ने कहा कि अगर अब कौम जागरूक नहीं होगी तो इमामबाड़ों में अजादारी प्रतिबंधित हो जाएगी । क्योंक् िपूरी योजना यही है कि शियों से इमाम बाड़ों को छीन लियाजाए।
अन्जुमनों ने कहा कि हमारा आंदोलन वक्फ की रक्षा के लिए जारी है .जू लोग हमारे आंदोलन में साथ नहीं हैं वे कभी कौमी मामलों में साथ रहे ही नहीं हैं इन से क्यिा शिकवा किया जा सकता है।