बाराबंकी: थाना देवा व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा शारदा नहर पट्टी मित्तई देवा रोड से वाछिंत अभियुक्त बाबा रामश्शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द महाराज उर्फ शक्ति बाबा उर्फ तात्रिंक बाबा उम्र 64 वर्ष एवं शिष्य अरविन्द पाठक उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त बाबा रामश्शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द महाराज उर्फ शक्ति बाबा उर्फ तात्रिंक बाबा थाना देवा पर पंजीकृत मु0अ0स0 132/2016 धारा 67(ए)आईटी एक्ट व 420 भादवि व मु0अ0स0 148/16 धारा 419/420/406/147/ 384/323/504/ 506/507/342 भादवि 3/4/7 चमत्कारी औषधि अधिनियम 1994 व 67(ए) आईटी एक्ट व मु0अ0स0 153/16 धारा 376/511/307/419/ 420/323/504/506 भादवि का वाछिंत था । इनके विरूद्ध निःसंतान भक्तो को झाड फॅूक एवं दवा इलाज के नाम पर लड़का पैदा कराने का प्रलोभन देकर, महिलाओं को बहला फुसलाकर धोखे से उनका शारीरिक शोषण कर, अश्लील वीडियो तैयार कर ब्लैक मैलिंग करने आदि के गम्भीर आरोप हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बाबा रामशंकर तिवारी उर्फ परमानन्द महाराज उर्फ शक्ति बाबा उर्फ तंात्रिक बाबा ने पूछताछ पर बताया कि श्री राजराजेश्वरी मंगलाकारी मां काली चमत्कारिक शक्तिपीठ के नाम से उनका आश्रम कोतवाली देवा अन्तर्गत ग्राम हरई मंे है जिसकी स्थापना करीब 30 वर्ष पूर्व उनके द्वारा की गई थी जिसका मंहत वह हैं जिसमे उनके द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप आश्रम मंे आने वाले निःसन्तान भक्तो को मां काली की चमत्कारिक शक्तियो से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। इन्ही चमत्कारिक शक्तियो की आड़ मे दूर दूर से आने वाले भोले भाले भक्तो को बहला फुसलाकर व अपनी बातो के झांसे मे लेकर उनसे अपने निजी स्वार्थो की पूर्ति की जाती थी जिसमे उसके आश्रम मंे कार्यरत कर्मचारीगणो द्वारा भक्तों को भ्रमित कर गलत कार्य करने के लिये मानसिक रूप से तैयार कर प्रसाद मंे नशीले/उत्तेजक पदार्थो को खिलाकर मेरे विशेष कक्ष में भेजा जाता था। इस घृणित कार्य मे सम्मिलित अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफतार अभियुक्त
1.बाबा रामशंकर तिवारी उर्फ परमानन्द महाराज उर्फ शक्ति बाबा उर्फ तंात्रिक बाबा पुत्र स्व0 ठुन्नीलाल तिवारी निवासी ग्राम हरई कोतवाली देवा जनपद बाराबंकी।
2.अरविन्द कुमार पाठक पुत्र स्व0 पारसनाथ पाठक निवासी राजाबारी थाना ठुठीबारी जिला महाराजगंज।
अपराधिक इतिहास
बाबा रामशंकर तिवारी उर्फ परमानन्द महाराज उर्फ शक्ति बाबा उर्फ तात्रिंक बाबा पुत्र स्व0 ठुन्नीलाल तिवारी निवासी ग्राम हरई कोतवाली देवा जनपद बाराबंकी।
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना
1 132/16 67(ए)आईटी एक्ट व 420 भादवि देवा बाराबंकी
2 148/16 419/420/406/147/384/323/504/506/507/342 भादवि 3/4/7 चमत्कारी औषधि अधिनियम1994 व 67(ए) आईटी एक्ट देवा बाराबंकी
3 153/16 376/511/307/419/420/323/504/506 भादवि देवा बाराबंकी
4 82ए/88 147/323/336भादवि देवा बाराबंकी
5 85/89 441/447 भादवि देवा बाराबंकी
6 91/89 420/120बी/504भादवि व 7क्रिमिनल एक्ट देवा बाराबंकी
7 86/89 307/394 भादवि देवा बाराबंकी
8 24/07 420/447भादवि व2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0 देवा बाराबंकी
9 26/07 420/504 भादवि देवा बाराबंकी
10 27/07 420भादवि देवा बाराबंकी
11 649/08 147/504/507भादवि देवा बाराबंकी