देहरादून: मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन राकेश शर्मा द्वारा आज देर रात निर्माणाधीन बल्लूपुर एवं बल्लीवाला फ्लाई ओवर परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण केे दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव ऊर्जा उमाकान्त पंवार, सचिव लो.नि.वि. अमित नेगी उपाध्यक्ष एम.डी.डी.ए.आर. मीनाक्षी सुन्दरम सहित लो.नि.वि. अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत कि प्राथमिकता जनता को बेहतर यातायात सेवाऐं प्रदान करनी की है। उन्होने प्रमुख सचिव ऊर्जा, सचिव लो.नि.वि. को निर्देश दिये कि हुए इन फ्लाई ओवर का कार्य युद्वस्तर पर पूरा किया जाय। उन्होने फ्लाई ओवर के आस-पास विद्युत तारों को 15 दिन में अण्डर ग्राउण्ड कराने के निर्देश दिये तथा इन फ्लाई ओवर के निर्माण में प्रभावित होने वाले दो तीन दुकानदारों से वार्ता कर उन्हे आस-पास शिफ्ट करने के लिए राजी किया तथा नगर मजिस्ट्रेट ललित नारायण मिश्रा को निर्देश दिये कि प्रभावितों से समन्वय कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। उन्होने कहा कि बल्लीवाला फ्लाई ओवर को राज्य स्थापना दिवस से पूर्व पूर्ण लिया जायेगा तथा मा. मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनता को यातायात हेतु उपलब्ध करा दिया जायेगा।