लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। श्री केशव प्रसाद मौर्य आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब में आयोजित खंड विकास अधिकारियों के 15दिवसीय प्रशिक्षण सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि खंड विकास अधिकारी विकास की हर योजना के केंद्र में रहते हैं । खण्ड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनायें।अपने ब्लॉक क्षेत्र की विकास से संबंधित हर समस्या का समाधान करें ।अपनी कलम और वाणी की ताकत से ग्रामीण जनता को सामाजिक सरोकारों से जोड़े।
खंड विकास अधिकारी गांव और गरीब के विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारें।प्रधानमंत्री जी के विजन और मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में चलाए जा रहे विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनायें।डबल इंजन सरकार में विकास का अनुकूल वातावरण बना है।विकास युक्त ,भ्रष्टाचार मुक्त अपराधमुक्त उत्तर प्रदेशबनाना है।उत्तर प्रदेश को सर्वाेत्तम प्रदेश बनाना है। खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्य तय करें , रणनीति बनाएं ,मन से काम करें कामयाबी जरूर मिलेगी।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ओजस्वी व सारगर्भित उद्बोधन में जहां खण्ड विकास अधिकारियों में नयी ऊर्जा व नये उत्साह का संचार किया, वहीं देश व समाज के प्रति उनके दायित्वों का बोध भी कराया । उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर ग्राम, बनेंगे,तभी आत्मनिर्भर ब्लॉक बनेंगे,तभी उत्तर प्रदेश और भारत आत्मनिर्भर बनेगा। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।कहा कि महिला सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विशेष रूप से फोकस करें। 2047 तक भारत को हर हाल में विकसित देश बनाना है ।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक ब्लॉक की 2 ग्राम पंचायतों में हो रही ग्राम चौपालों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाए ।
अधिकारी अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी समझें ।सरकार की मंशा और जन भावनाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। खण्ड विकास अधिकारी अपनी पूरी प्रतिभा दिखाते हुए नवाचार करके दिखाएं । कहा कि खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड की 10-10 सबसे पिछड़ी ग्राम पंचायतों का चयन करके वहां पर विशेष रूप से फोकस करें और उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम सभाओ की बराबरी पर लायें। कहा भ्रष्टाचार मुक्त विकास खण्ड बनाने का संकल्प लेकर जाए। विकास के नये प्रतिमान स्थापित करें। नया माडल बनायें। अमृत सरोवरो, अमृत वाटिकाओं को दर्शनीय बनायें। ताकि आने वाली पीढ़ियां आपको याद करें। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण में यदि किसी पात्र को कोई कर्मचारी या सम्बंधित अपात्र करेगा, तो बहुत सख्त कार्यवाही की जाये। गांवों में ऐसा काम करें कि आपके काम की चर्चा मन की बात में होने लगे। कहा कि ग्रामोदय से ही भारत उदय होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों में क्षमता संवर्धन और सभी आवश्यक नियमों व कानूनों की जानकारी दी जा रही है ,जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा प्रशिक्षण अपने उद्देश्यों में कामयाब हो रहा है और बेहतर से बेहतर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान का अपना विशेष महत्व है। कहा कि देश आज दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया और तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। हम सबको मिलकर अच्छा से अच्छा परिणाम देना है । योजनाओं को धरातल पर उतारने में भी खंड विकास अधिकारी भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खण्ड विकास अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह को,महानिदेशक पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान श्री राजेश कुमार सिंह, की गरिमामई उपस्थिति संस्थान के अपर निदेशक श्री बी डी चौधरी ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश सिंह ने किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुछ खण्ड विकास अधिकारियों ने भी फील्ड का व प्रशिक्षण का फीडबैक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खण्ड विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिद्धपीठ मां चन्द्रिका देवी के दरबार में जाकर पूजा अर्चना की व मां से सर्व कल्याण की प्रार्थना की।