देहरादून: ब्लाक सभागार सहसपुर में ब्लाक प्रमुख रंजिता तोमर की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर ने आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। बैठक में अधिकतर समस्या पेयजल/स्वजल, लो.नि.वि, सिंचाई, विद्युत, शिक्षा, चिकित्सा, खाद्य आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित समस्याएं सामने आई।
बैठक में विधायक सहसपुर श्री पुण्डीर ने सदन में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये पूर्व के सभी प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए, उनके निस्तारण की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये तथा अधूरे कार्यों को सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी से निश्चित अवधि निर्धारित करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होेने सभी विभागीय अधिकारियों को विकास सम्बन्धित कार्यों में संतुलन साधते हुए सभी क्षेत्रों में बराबर कार्य करने के निर्देश दिये तथा उन्होने पेयजल विभाग को भाऊवाला में लोगों के पेयजल बिलों से सम्बन्धित, आमवाला तथा भगवानपुर एवं भाऊवाला में झुलते विद्युत लाईनों तथा विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में ब्लाक प्रमुख रंजिता तोमर ने सभी उपस्थित अधिकारियों/विभागीय कर्मचारियों से जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में उठाये गये बिन्दुओं पर निश्चित समय के अधीन कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के प्रतिनिधि को अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होने क्षेत्र में किये जा रहे सभी कार्यों में आवश्यक गुणवत्ता के सभी मानक बनाये रखते हुए उचित पारदर्शिता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा पूर्व के प्रस्तावों पर उचित कार्यवाही न होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सदन में सक्षम अधिकारियों के उपस्थित रहने के साथ ही पूर्व के सभी लम्बित प्रस्तावों/कार्यों पर ही पहले चर्चा करने की मांग की गयी, जिस पर सदन द्वारा पूर्व के लम्बित प्रस्तावों/कार्यों पर ही चर्चा के साथ-2 उसकी वर्तमान प्रगति तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के द्वारा निश्चित तिथि के भीतर उसे पूर्ण करने पर सहमति बनी। सदन में उपस्थित सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि स्थानान्तरण होने के पश्चात नये कार्यभार ग्रहण करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व सभी विकास कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए पूरी तैयारी के साथ सदन में उपस्थित होने की मांग की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने पूर्व के लम्बित प्रस्ताव/कार्यों की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी तथा सदन में समस्या उठाने वाले जनप्रतिनिधियों की प्रत्येक समस्या को मिनट्स में लेते हुए रोस्टरवार सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा निश्चित समय के अधीन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने रोस्टरवार विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर सभी समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी 15 दिन के भीतर एक आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक में कार्य की प्रगति रखने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी एम. जफर खान, ज्येष्ठ प्रमुख रजनीश कुमार, कनिष्ठ प्रमुख बीन बहादुर, जिला पंचायत सदस्य रमेश चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी प्रेम सिंह डंगवाल सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।