देहरादून: ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने मुंबई हुई निदेशक मंडल की बैठक में अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि ब्लू डार्ट दक्षिण एशिया की प्रीमियर एक्सप्रेस एयर और इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है।
31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी को ₹937.83 मिलियन का कर पश्चात लाभ (पीएटी) हुआ। पिछले साल कंपनी को ₹330.80 मिलियन का नुकसान हुआ था। 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही मे कंपनी का परिचालन से कुल राजस्व ₹10,349.22 मिलियन रहा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बैलफोर मैनुअल ने कहा, “बिक्री में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ब्लू डार्ट ने 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हुई तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। तिमाही के दौरान कंपनी ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया उसका श्रेय एकदम उचित यील्ड मैनेजमेंट और आक्रामक लागत दक्षताओं को जाता है। इनकी वजह से जुनूनी एवं महामारी के दौरान समर्पित फ्रंटलाइन ब्लू डार्टर्स योद्धाओं द्वारा उच्च सर्विस डिलीवरी की गई। उपभोक्ताओं के खरीदारी व्यवहार और खपत के तरीकों में आए बदलाव की वजह से ई-कॉमर्स, फार्मास्यूटिकल्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर में तेजी देखने को मिली।”
उन्होंने कहा, ‘सर्विस की गुणवत्ता के दम पर कंपनी अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में सफल रही है। हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ब्लू डार्ट सभी चुनौतियों को पार करते हुए बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी करने में कामयाब रहा है। ब्लू डार्ट की रणनीति हमेशा ही कस्टमर फर्स्ट की रही है। हमारा बुनियादी मूल्य ग्राहक केंद्रित विचार है जो सभी ब्लू डार्टर में होता है है और इसी वजह से हमारे ग्रोथ को तेजी मिलती है। वर्ष 2020 के दौरान हमारा पूरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर रहा कि हम इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने ग्राहकों और राष्ट्र के व्यापार को जारी रखने में उनका माध्यम बने। हम जानते और समझते हैं कि ग्राहकों के लिए एक शिपमेंट कितना अहम होता है, इसलिए, यह हमारे लिए भी उतना ही मायने रखता है। इसलिए हम कहते हैं रुप्प्जिेप्उचवतजंदजठसनमक्ंतजप्ज्। इसी मूलमंत्र ने हमें 2020 में अपना अस्तित्व बनाए रखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और आने वाले समय में भी यह हमारी रणनीति बनी रहेगी। हमने दो बोइंग 757-200 विमानों को खरीदा है ताकि हम अपने रिटर्न को स्थिर रखते हुए लंबे समय में आर्थिक फायदा ले सकें।‘
ब्लू डार्ट की भूमिका राष्ट्र के लिए ट्रेड फैसिलिटेटर की है और यह हमेशा बनी रहेगी। ब्लू डार्ट पूरे भारत में वैक्सीन वितरण में सहयोग देता रहेगा ताकि हम जल्द से जल्द ‘वायरस के युग’ से बाहर आ सकें। तिमाही के दौरान हमने ई-कॉमर्स पोर्टल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर एंड मेडिकल उपकरणों के साथ अन्य सेक्टर से होने वाले कारोबार में तेजी दर्ज की।”
उन्होंने कहा, ‘ब्लू डार्ट की सफलता की कहानी ब्लू-डार्टर के बिना अधूरी है, जिन्होंने चैबीसों घंटे काम कर कारोबार को बिना बाधा के जारी रखा और ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दी। 2020 के दौरान यह दोनों हमारी कोशिशों का समानार्थी रहा। ब्लू डार्ट ने हमेशा ही अपने सभी ग्राहकों के लिए कारोबार को जारी रखने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए काम किया है।‘
उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन की ताकत इस सेक्टर को आने वाले दिनों में आगे की दिशा में तेजी से बढ़ाने का काम करेगी और ब्लू डार्ट इन क्षमताओं में लगातार निवेश करता रहेगा। हम अपने उद्योग अग्रणी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम अपने ब्रांड, लोगों, टेक्नोलॉजी, डिजिटलीकरण और ऑटोमेशन में लगातार निवेश करते रहेंगे। इससे एक नया रास्ता खुलेगा क्योंकि हम भविष्य के मुताबिक अपने ब्रांड को तैयार कर रहे हैं। महामारी के दौरान हमारा ग्राहकों से होने वाले कलेक्शन और पार्टनर्स को किया जाने वाला भुगतान 100 प्रतिशत डिजिटल तरीके से हुआ। ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी देने में अग्रणी रहे हैं। डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी तरफ से इस दौरान ओटीपी आधारित डिलीवरी, कस्टमर मोबाइल एप, डिजिटल सॉरी कार्ड आदि सेवाओं की शुरुआत की गई।’
ब्लू डार्ट भारत की सबसे अभिनव और पुरस्कृत एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनी बनी हुई है। ब्लू डार्ट को हाल ही में लगातार दसवें साल ग्रेट प्लेस टू वर्क® इंस्टीट्यूट इंडिया द्वारा ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ के तौर पर सर्टिफाई किया गया। रीडर्स डाइजेस्ट ने लगातार 14वें साल कंपनी को ‘मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड 2020’ का दर्जा प्रदान किया। ग्रेट प्लेस टू वर्क® इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में ब्लू डार्ट 50 बेस्ट वर्कप्लेसेस इन इंडिया की सूची में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। द इकॉनमिक टाइम्स ने लगातार 13वें साल कंपनी को सुपरब्रांड के तौर पर पहचान दी है। इसे ग्रेट मैनेजर इंस्टीट्यूट और फोर्ब्स द्वारा ग्रेट पीपुल मैनेजर्स वाली कंपनी के तौर पर सम्मानित किया गया है। ब्लू डार्ट को सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए ईटी नाऊ प्रजेंट्स स्टार्स ऑफ द इंडस्ट्री अवार्ड्स ‘ब्रांड लीडरशिप अवार्ड’ से सम्मानित किया है। आइओडी इंडिया के 4थे एनुअल ग्लोबल कंवेंशन ऑन कॉरपोरेट एथिक्स एंड रिस्क मैनेजमेंट में ब्लू डार्ट को गोल्डन पीकॉक अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2019 में 2019 में कैरियर के तौर पर ग्रीन रोड फ्रेट प्रैक्टिसेस अपनाने के लिए इसकी प्रतिबद्धता के लिए ग्रीन फ्रेट एशिया(जीएफए)द्वारा सम्मानित किया गया है।