देहरादून: कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल ने आज जनपद के बंजारावाला, मोथोरोवाला, आजाद नगर
मुस्लिम कालोनी क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों तथा बर्बाद फसलों का निरीक्षण कर तहसीलदार को क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
ओलावृष्टि से बंजारावाला, मोथोरोवाला, आजाद नगर मुस्लिम कालोनी क्षेत्र में लगभग 250 सीमेन्ट के चादर वाले मकानों की छत क्षतिग्रस्त हो गयी तथा फसलों को भारी नुकसान पहॅुचा। माननीय मंत्री द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगांे के प्रभावित भवनों, बर्बाद फसलों का निरीक्षण किया तथा तहसीलदार एवं पटवारी को क्षेत्र में हुई फसलों की बर्बादी तथा प्रभावित भवनों के नुकसान का गम्भीरता से आंकलन कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ओलावृष्टि से हुए नुकसान को गम्भीरता से लिया जा रहा है, उन्होने क्षेत्रवासियों अपने स्तर से हर सम्भव मदद करने तथा नुकसान का मुआवजा दिलाने की बात कही। आजाद नगर क्षेत्र में पटवारी द्वारा क्षेत्रीय लोगों से की गयी अभद्रता की शिकायत पर उन्होने सम्बन्धित पटवारी को फटकार लगाते हुए तहसीलदार को सम्बन्धित पटवारी को तुरन्त क्षेत्र से हटाने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से आपदा को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने मनोज काम्बोज की लगभग 10 बीघा खीरे की बर्बाद फसल के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश तहसीलदार को दिये। उन्होने तहसीलदार को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों तथा बर्बाद हुई फसलों की विस्तृत रिर्पोट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रभावितों को शासन से पूर्ण मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के प्रधान बंजारावाला घनीमाला, पूर्व प्रधान मोथोरावाला सहित तहसीलदार एवं पटवारी तथा क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।